एक ऐसी कंपनी का bond शेयर जिसमें अचानक से देखने को मिली तेजी

यह bond share मात्र 2 महीने में ₹380 से ₹887 पर आ पहुंचा, experts बोले ₹1000 पार जाएगा

आपको बता दे यह शेयर मात्र ₹400 पर ट्रेड कर रा था जो सिर्फ 1 मिनट में ₹461 हो गया।

₹461 का आंकड़ा छूते ही इस शेयर में तेजी पर तेजी आने लग गई

जो आज ₹887.69 पर ट्रेड कर रहा है। जो ₹1000 के आंकड़े को भी पार कर सकता है।

इसमें लगभग हर दिन 3000-4000 तक का ट्रेड होता है।

जब यह शेयर ₹800 तक पहुंचा तो निवेशकों ने अपने शेयर को बेचना शुरू कर दिया। जिसके बावजूद भी यह शेयर बढ़ता ही जा रहा है

एक प्रकार का bond होने की वजह से इसमें एक व्यक्ति सिर्फ 500 ही शेयर ले सकता है

इस bond share का नाम है RHFL - N6 जो आपको सिर्फ अपने Trading अकाउंट में ही देखने को मिलेगा

एक ऐसा शेयर जो महज 1 साल के अंदर ₹36 से बढ़कर ₹665 हो गया, जिसमें एक बार फिर तेजी देखने को मिली