इस ₹2 वाले पेनी स्टॉक में निवेशकों को 10 सालों में मालामाल कर दिया है।

अगर किसी निवेशक द्वारा इस कंपनी में 10 साल पहले निवेश किए गए हैं तथा उन्हें अभी तक होल्ड कर रखा है तो निवेशक को 10800% तक का रिटर्न मिला है।

वर्तमान समय में कंपनी के शेयर ₹256 के आसपास ट्रेड कर रहे हैं।

यानी कि 10 सालों में ₹2 का शेयर 256 रुपया पैसा आ पहुंचा।

अगर किसी व्यक्ति में 10 साल पहले ₹1लाख निवेश किए हैं तो उसे एक लाख की एक करोड़ 28लाख रुपए हो गए हैं।

हम बात कर रहे हैं finotax chemicals limited company के शेयर के बारे में।

इस फिनोटैक्स केमिकल्स लिमिटेड की 2013 में ₹2.35 पर ट्रेड कर रहे थे।

इस शेयर की कीमत आज ₹256 आसपास है।

अगर मार्केट कैपिटल की बात करें तो कंपनी की मार्केट कैपिटल 26 करोड़ रुपए है।

इस पर एक्सपर्ट अभी भी इस कंपनी के शेयर को होल्ड रखने की सलाह देते हैं।