IPO ने मचाया धमाल, ₹153 से बढ़कर शेयर आया ₹537  पार।

पिछले 2 साल के आईपीओ रिकॉर्ड की बात की जाए तो अभी तक 18 लॉन्च हो चुके हैं। इन आईपीओ से लगभग 50% तक का रिटर्न प्राप्त हुआ है। इसमें से 5 ने मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है।

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों में से एक हरिओम पाइप इंडस्टरीज ने लिस्टिंग के बाद अपने निवेशकों को 248% का तगड़ा मुनाफा करवाया।

हरि ओम पाइप इंडस्ट्रीज का शेयर आज ₹536.90 पर ट्रेड कर रहा है।

हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज का हेड क्वार्टर हैदराबाद में स्थित है।

यह पाइप आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स का प्रीमियम प्रोडक्शन कंपनी है।

हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज के पास माइल्ड स्टील बिलेट्स पाइप और ट्यूब, हॉट रोल्ड कॉइल और मचान सिस्टम का पोर्टफोलियो है।

इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग आईपीओ की कीमत से 40% अधिक प्रीमियम पर हुई थी।

हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज का 130 करोड रुपए का आईपीओ पिछले साल शुरुआती दौर में 7.90 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

लिस्टिंग के बाद से अभी तक इस कंपनी के शेयर में 50% की तेजी देखने को मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीओ की कीमत 153 रुपए थी।

लिस्टिंग से पहले ही ₹850 के पार, होने वाली हैं इस IPO की धमाकेदार एंट्री