कंपनी ने किया बदलाव शेयरों ने दिया दुगना रिटर्न।

मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी के शेयरों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

Mirza international कंपनी के शेयर में 1 महीने के दौरान 75% से भी अधिक तेजी देखने को मिली है।

1 माह पहले यह शेयर ₹35.37 पर ट्रेड कर रहे थे। परंतु अभी यह  ₹61.98 पर ट्रेड कर रहे हैं।

मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी फिनिश्ड लेदर और फुटवियर बनाने का कारोबार करती हैं।

बुधवार को इस कंपनी के शेयर में 5% की तेजी देखने को मिली।

मिर्जा इंटरनेशनल ने अपने फ्लैगशिप ब्रांड रेडटेप को अलग कंपनी बना दिया है।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की तरफ से अप्रूव किए गए डिमर्जर कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक मिर्जा इंटरनेशनल के शेरहोल्डर्स को एक रेडटेप का फुली पैड अप शेयर मिला है।

इस शेयर की फेस वैल्यू ₹2 है।

एक्सपर्ट का कहना है कि रेड टेप जल्द ही स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हो सकती है।