ऐसा कौन सा शेयर है टाटा का जिसने अपने निवेशकों को किया मालामाल
Credit: Google
टाटा का एक ऐसा शेयर जिसके मैनेजमेंट में हुआ बड़ा बदलाव
टाटा का शेयर Tcs जिसके मैनेजमेंट मैं देखने को मिला बड़ा बदलाव
Tcs कंपनी के Ceo or एमडी राजेश गोपीनाथ ने 6 साल तक अपना नेतृत्व करने के बाद इस कंपनी को दिया अपना इस्तीफा
जब तक राजेश गोपीनाथ का राज था इस दौरान उन्होंने निवेशकों को बहुत मालामाल किया है
इनके कार्यकाल के समय जहां पर शेयर 164% बढ़े हैं, वहीं पर प्रति शेयर पर ₹352.50 का डिविडेंड की भी घोषणा की गई है
2018 के दौरान 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू किया गया था।
वही 2018,2020 और 2022 में 16,16,18 करोड़ रुपए के शेयर बायकैप होने का ऐलान हुआ था
जहां पर करोना काल के प्रभाव से पूरा मार्केट डूब चुका था वहीं पर कंपनी के cagr मे सुधार हुआ है
जिसकी वजह से अब यह 13% तक पहुंच चुका है
यह कम भाव के शेयर आज ही खरीद के रख लो जो आपको करोड़पति बना देगी
Learn more