टाटा कंपनी के मल्टीबैगर शेयर में आई 4200% की तेजी, एक्सपर्ट बोले अभी खरीदें।
टाटा ग्रुप की इस मल्टीबैगर कंपनी ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है।
इस कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5% की तेजी के साथ ₹2162 पर बंद हुए।
टाटा ग्रुप की इस कंपनी का पिछले 1 साल का सबसे हाई लेवल 2886.50 रुपए तथा सबसे कम लेवल 1218 रुपए का रहा है।
इस कंपनी का शेयर 25 अप्रैल 2003 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में ₹50.33 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं पर यह शेर 21 अप्रैल 2023 को ₹2162 पर ट्रेड कर रहा था।
इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 20 सालों में 4200% तक का रिटर्न दिया है।
हम टाटा ग्रुप के टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर पिछले 1 साल में 46% ऊपर की ओर चढ़े हैं वहीं पर इस शेयर में पिछले 1 महीने के अंदर 11% की तेजी देखने को मिली है।
किसी व्यक्ति द्वारा इस कंपनी में अप्रैल 2003 में ₹100000 निवेश किए गए होते तथा उन्हें अभी तक होल्ड कर रखा होता तो आज उसके ₹1 लाख के 42.95 लाख रुपए हो गए होते।
एक्सपर्ट की राय के मुताबिक इस कंपनी के शेयर से आने वाले समय में भी अपने निवेशकों को काफी बेहतरीन रिटर्न देने की आशंका जताई जा रही है। तथा शेयर को खरीदने की राय दी जा रही हैं।