शेयर में लगा अपर सर्किट 7 दिन में ही 107% रिटर्न
मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी जो 7 दिनों में उभर कर सामने आई है।
इस मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी के शेयरों में 7 दिनों में 107% की तेजी देखने को मिली है।
सप्ताह के पहले ही दिन में आज सोमवार को इस शेयर में 10% की तेजी देखने को मिली है।
10% की तेजी के साथ ₹66.44 पर आ पहुंचा
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के डाटा के अनुसार इस कंपनी के शेयर में 17 अप्रैल से तेजी देखने को मिल रही है। एनएसई के डाटा के अनुसार अभी सिर्फ कंपनी के खरीदार है।
मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो यह कंपनी फुटवियर का कारोबार करती है।
शेयरों में तेजी आने का कारण यह है कि प्रमोटर ने अपने कंट्रोल वाली कंपनी आरटीएस फैशन को मिर्जा इंटरनेशनल के साथ मर्ज किया है।
मिर्जा इंटरनेशनल ने अपने ब्रांडेड फुटवियर बिजनेस को रेड टेप में डिमर्ज कर दिया था
रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती 9 महीने के दौरान कंपनी के रिवेन्यू का 70% और प्रॉफिट का 80% रेडटेप के बिजनेस से आया है।