शेयर बाजार में मची हलचल सन्सेक्स 60000 के पार, निफ्टी 17800 की करीब

सप्ताहिक के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है।

सोमवार को 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 401.04 चढ़कर 60056 अंक पर तथा निफ्टी 119.35 अंक की बढ़त के साथ 17743.40अंक पर बंद हुआ।

पिछले हफ्ते शेयर बाजार की हालत सही नहीं थे। सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार 4 दिन भारी गिरावट देखने को मिली थी।

इस गिरावट से निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

परंतु सकता है कि शुरुआती इसमें वापस तेजी देखने को मिली है। यह तेजी बरकरार रहने की आशंका है।

अभी हाल ही में सन सेक्स 303 अंको की तेजी के साथ 59958 तथा निफ्टी 89 अंकों की तेजी के साथ 17713 के स्तर पर आ गया है।

टाटा कंज्यूमर 3.73फ़ीसदी, विप्रो 2.38फीसद, आईसीआईसीआई बैंक स्टेट बैंक भी 2 फीसद ऊपर कारोबार कर रहा है।

अगर अदानी ग्रुप पर शेयर की बात करें तो अधिकतम शेयर शुरुआती कारोबार में ही दबाव में है कुल 10 में से 8 स्टॉक लाल है।

आज केवल अदानी पोर्ट और एनडीटीवी ही हरि निशान पर कारोबार कर रहे हैं।