झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के शेयर ने मारी जबरदस्त एंट्री सीधे 10 फीसदी तक का उछाल
ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के आईपीओ की 79% प्रीमियम पर शानदार लिस्टिंग हुई थी।
इस आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹1101 था। इसके मुकाबले NSE मे ₹ 1926.75 और बीएससी पर 1971 रुपए लिस्टिंग हुई।
हाल ही में स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है यह स्टॉप आज बजा खुलने के साथ 535.75₹ से चढ़कर 584.80₹ के हाई लेवल पर आ गया है। जबकि इस का सबसे कम लो लेवल ₹533.95 था।
लगभग 11:00 बजे के करीब यह से 9 फ़ीसदी तेजी के साथ ₹579.95 पर ट्रेड कर रहा था।
दोस्तों हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं वह झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का शेयर नजारा टेक्नोलॉजी के बारे में बात कर रहे हैं।
पिछले महीने में नजारा टेक्नोलॉजी के शेरों की ओर जब निवेशक आकर्षित हुए तब इस अवधि के दौरान यह शेयर 14.21 फ़ीसदी चढ़ गया।
इस शेयर में पिछले 1 साल में 26 फ़ीसदी तक का नुकसान भी देखने को मिला है।
अभी हाल ही में 10 एक्सपर्ट मैसेज एक्सपर्ट का कहना है कि अभी इस शेयर पर दांव लगाना फायदे का सौदा हो सकता है तथा दो खरीदने की सलाह देते हैं।
इसके साथ ही जिस व्यक्ति के पास नजारा टेक्नोलॉजी के शेयर है। एक्सपर्ट के द्वारा उन्हें होल्ड रखने की सलाह दी जा रही है।
कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, निवेशकों हुए मालामाल