₹77 का शेयर 2100₹ पार 100000 के बने 2700000।
सिलचर टेक्नोलॉजी के शेयर ने पिछले 3 सालों में अपने निवेशकों को 2600 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है।
इन 3 सालों के दौरान शेयर में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है।
3 साल पहले करीबन यह शेयर ₹77 पर ट्रेड कर रहे थे। परंतु आज यह ₹2100 के पार पहुंच गए हैं।
Silchar technology द्वारा अपने निवेशकों को 1 साल के दौरान 247% का रिटर्न दिया गया।
कंपनी के 1 साल का हाई रिकॉर्ड ₹2250 तथा सबसे कम रिकॉर्ड ₹469.50 का है।
अगर किसी व्यक्ति द्वारा 3 साल पहले कंपनी में ₹1लाख निवेश किए गए हैं तथा अभी तक होल्ड कर रखा है तो एक लाख के 27.79 लाख रुपए हो गए।
इसके साथ ही मार्च के अंत से लेकर अभी तक कंपनी ने 118% का रिटर्न दे दिया है।
कंपनी की मार्केट कैपिटल करीबन 1814 करोड रुपए है तथा इस साल कंपनी को ₹11.89 करोड़ का मुनाफा हुआ।
यह शेयर अभी निवेशकों को सिर्फ मुनाफा ही दे रहा है परंतु इस शेयर में निवेश से पहले अपने किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेवे।