50 पैसे का share पहुंचा ₹3300 पार, कंपनी द्वारा लगभग 6 लाख % रिटर्न
पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने अभी तक अपने निवेशकों को लगभग 6% का रिटर्न दे दिया है।
PI industries के share 50 पैसे से बढ़कर ₹3300 के पार पहुंच गए हैं।
अगर हम कंपनी के शेयर की बात करें तो कंपनी के शेयर का सबसे हाई स्कोर 3698.50 रुपए रहा तथा पिछले साल का सबसे लो लेवल 2366.55₹ है।
पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर 22 मई 2003 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में ₹0.56 पर ट्रेड कर रहे थे।
अभी के समय में कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में ₹3383.05 पर ट्रेड कर रहे हैं।
पीआई इंडस्ट्रीज द्वारा इस पीरियड के दौरान अपने निवेशकों को 604000 प्रतिशत रिटर्न दिया गया।
यदि किसी व्यक्ति में 2003 में ₹10000 निवेश किए हैं तथा अभी तक होल्ड कर रखा है तो अभी उनके 6.04 करोड रुपए हो गए हैं।
पिछले साल के रिकॉर्ड की बात की जाए तो पिछले साल में कंपनी के शेयर में 19% का उछाल देखने को मिला है।
कंपनी के पिछले 1 महीने में 11.76% की तेजी आई है तथा इस साल कंपनी का नेट प्रॉफिट 352.70 करोड रुपए रहा।