₹1 का शेयर पहुंचा 560 के पार, जाने कंपनी का नाम

इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 11 साल के अंदर दिल खोलकर रिटर्न दिया है।

इसमें लगभग 11 साल में अपने निवेशकों को 56000% तक का रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के रिकॉर्ड के मुताबिक 1 साल पहले का सबसे हाई लेवल का 749.15 ₹ का और सबसे कम लेवल 328.73 रुपए का है।

बीएससी में यह शेयर 6 अप्रैल को 565.65 ₹ पर बंद हुआ था।

इस कंपनी की सेल FY12 मैं 6 करोड रुपए की थी जो कि FY22   में बढ़कर ₹2000 करोड़ हो गई है।

दोस्तों इस कंपनी का नाम है हिंदुस्तान फूड्स लिमिटेड Hindustan foods limited.

अगर हम इस कंपनी के कारोबार की बात करें तो हिंदुस्तान फूड्स डायवर्सिफाइड FMCG कंपनी है। कंपनी फूड एंड बेवरेजेस, होम केयर, फैब्रिक केयर, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर,  हेल्थ केयर एंड वैलनेस, लेदर एंड स्पोर्ट्स फुटवियर और पेस्ट कंट्रोल केटेगरी में है।

अधिक हिस्सेदारी की बात की जाए तो प्रमोटर की हिस्सेदारी 64.85% है और पब्लिक शेयर होल्डर की हिस्सेदारी 35.15% है।

दोस्तों एक्सपर्ट के मुताबिक इस कंपनी में निवेश करना आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है। परंतु निवेश से पहले किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करें।

कंपनी की संपूर्ण जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|