गौतम अडानी के इस share को खरीदने के लिए मची धूम जाने कौन सा share है।
बाजार में चाहे कितनी ही गिरावट हो पर गौतम अडानी के शेयर लगातार बढ़ते जा रहे हैं
जहां पर अडानी के शेयरों ने रिकवरी की है वही पर अडानी का एक ऐसा share जिस पर लगातार लग रहा है अप्पर सर्किट
इस शेर पर एक हफ्ते से भी ज्यादा हो गया है जहाँ पर प्रतिदिन अपर सर्किट पर अपर सर्किट लगता जा रहा है
हिडन रिपोर्ट के आने के बाद अडानी के इस शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी
पर पिछले 8 दिनों से इस share में लगातार अप्पर सर्किट लगता जा रहा है। जहां 27 फरवरी से अब तक इस शेयर में उछाल देखी जा रही है।
1 महीने में यह शेयर 37.88 फीसदी तक बढ़ चुका है। जहां पर आज यह शेयर ₹211.70 के भाव में खुला था
अभी भी माना जा रहा है कि इस शेयर में और भी तेजी आ सकती हैं
अगर अदानी के इस शेयर के नाम की बात करें तो वह अदानी पावर ( Adani power) है जिसमें उछाल पर उछाल आती जा रही है