कंपनी द्वारा पहले भी फरवरी में शेयरो को 5 हिस्सों में बांटा गया था।

एक बार फिर कंपनी शेयरों में तेजी आने के कारण से शेयरों को टुकड़ों में बांट रही है।

इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 1 साल के दौरान मालामाल कर दिया है।

बीते 5 दिनों मैं कंपनी के शेयरों में  लगभग लगातार 5% अपर सर्किट देखने को मिल रहा है।

हम बात कर रहे हैं सर्वोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड कंपनी के बारे में।

Servotech power system limited कंपनी की बोर्ड मीटिंग 5 मई 2023 को होगी।

इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी द्वारा शेयरों के बंटवारे पर फैसला लिया जाना है।

कंपनी द्वारा यह फैसला ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर पर लिया गया है।

शेयर को बांटने की खबर से ही इस ₹10 वाले शेयर में तेजी के पंख लग गए हैं।

आज के दिन इस कंपनी के शेयर ₹88.90 पर ट्रेड कर रहे हैं।

इस हिसाब से कंपनी ने निवेशकों को कुछ ही माह में करोड़पति बना दिया है।