निवेशक हुए मालामाल प्रत्येक शेयर पर ₹140 का डिविडेंड देने जा रही कंपनी

अभी हाल ही में ऑटो सेक्टर कि बजाज ऑटो कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

मार्च तिमाही में बजाज ऑटो के नेट प्रॉफिट में 2% की गिरावट आई है। जिससे यह प्रॉफिट 1433 करोड रुपए रह गया।

पिछले साल इसी समय बजाज ऑटो कंपनी को 1469 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

बजाज ऑटो कंपनी का जनवरी-मार्च की अवधि में राजस्व 12% बढ़कर 8905 करोड़ रुपए हो गया है।

मां सती माई के दौरान बजाज ऑटो कंपनी के मार्जिन में 19.%3 प्रतिशत का सुधार देखने को मिला है।

बजाज पल्सर पोर्टफोलियो के मजबूत प्रदर्शन और महामारी के बाद पहली बार प्लैटिना 110 एबीएस वॉल्यूम में बढ़ोतरी से बाइक सेगमेंट में बिक्री अच्छी रही।

इसके अलावा कोविड-19 के बाद पहली बार तीन पहिया वाहनों की बिक्री ने 1 लाख यूनिट मील के पत्थर को पार कर लिया।

आज मंगलवार को n.s.e. पर बजाज ऑटो कंपनी के शेयर 0.23% की वृद्धि के साथ ₹4342 पर बंद हुए।

ऑटो बजाज कंपनी के बोर्ड द्वारा अपने निवेशकों को प्रति शेयर ₹140 के डिविडेंड देने का ऐलान किया गया है।