शेयर बाजार में रुचि रखने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
अभी हाल में चार कंपनी ऐसी है जो अपने आईपीओ को लॉन्च करने जा रही है।
पहली कंपनी preventus agrocom limited company.
इस कंपनी के आईपीओ को सब्सक्राइब करने हेतु 24 मई से 26 मई 2023 तक का मौका मिलेगा। तथा इसकी प्राइस बैंड ₹771 की गई है।
दूसरे नंबर पर कंपनी जिसका आईपीएल लोंच होने जा रहा है। उसका नाम है हेमंत सर्जिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Hemant surgical industries limited).
इस आईपीओ हेतु सब्सक्रिप्शन समय 24 मई से 26 मई 2023 तक की गई है। प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 प्रति शेयर तय की गई है।
तीसरे नंबर पर है Vasa Denticity LTD.
कोई भी निवेशक इस कंपनी के आईपीओ को 23 मई से 25 मई 2023 तक सब्सक्राइब कर सकता है। प्राइस बैंड ₹121 से ₹128 प्रति शेयर तय की गई है।
चौथे और अंतिम कंपनी जो अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है उसका नाम है crayons advertising limited.
इस कंपनी हेतु प्राइस बैंड ₹62 से ₹65 की गई है तथा निवेशक 22 मई से 25 मई तक इस आईपीओ में दाव लगा सकते हैं।
एक ऐसी रिपोर्ट, जिसने अडानी के शेयरों को दी रफ्तार, निवेशक बुलिश।