झुनझुनवाला के star शेयर पर निगाहें टिकाए एक्सपर्ट खरीदने को तत्पर।

रेखा झुनझुनवाला की स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयर काफी ज्यादा झलक के सामने आ रहे हैं।

जनरल इंश्योरेंस कंपनी के स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस के शेयरों पर मार्केट एक्सपर्ट बुलिस नजर आ रहे हैं।

इस कंपनी के लिए ब्रोकरेज द्वारा शेयरो पर ₹795 तक का टारगेट प्राइस भी तय किया गया है।

इस टारगेट प्राइस के अनुसार शेयर में वर्तमान प्राइस से 34%  प्रतिशत की तेजी आ सकती है।

स्टार हेल्थ कंपनी के शेयर शुक्रवार 28 अप्रैल 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 591.60 रुपए पर बंद हुए थे।

कंपनी में झुनझुनवाला के फैमिली मेंबर्स की भी बड़ी हिस्सेदारी है जोकि 17.32% है।

HDFC इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का कहना है कि इस कंपनी के पास मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क रिटेल सेगमेंट में दबदबे वाला बिजनेस मिक्स और बेहतरीन अपेक्स रेशियों है।

Star health and allied insurance company को मार्च तिमाही के अंत में 619 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2023 को ₹527.10 पर रहे थे। परंतु 28 अप्रैल 2023 को यह शेयर ₹ 591.40 के साथ बंद हुआ।