कंपनी देने जा रही प्रति शेयर एक बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट जारी

सिरका पेंट्स इंडिया अपने निवेशकों को देने जा रही है एक शेयर पर एक बोनस शेयर।

कंपनी ने पिछले 1 साल में अपने शेयर होल्डर को 32% का रिटर्न दिया है।

Sirka paints India limited ने 1 महीने पहले शेयर बाजार को जानकारी दी कि कंपनी द्वारा एक बोनस शेयर मुफ्त दिया जाएगा।

यानी कि सिरका पेंट्स इंडिया लिमिटेड इस हफ्ते कंपनी शेयर बाजार में एक्स बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।

लास्ट शुक्रवार को 1.26% के साथ इस कंपनी के शेयर ₹616.95 के लेवल पर पहुंचकर बंद हुए।

पिछले 8 मई 2020 को कंपनी के शेयर की कीमत ₹163.85 थी। जो कि अब ₹616.95 हो गई है।

3 सालों में कंपनी के शेयर की कीमतों में 276.53% की तेजी देखने को मिली है।

इस दौरान कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का निर्णय लिया। इसके लिए 11 मई 2023 तय की गई है।

शेयर बाजार से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।