कंपनी देने जा रही डिविडेंड रिकॉर्ड डेट जारी
निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जिस भी निवेशक ने सनोफी इंडिया लिमिटेड में निवेश कर रखा है उनको फायदा होने वाला है।
Snoopy India limited शेयर बाजार में एक्स डिविडेंड स्टोर के तौर पर ट्रेड करेगी।
इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक शेयर पर ₹337 का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक सनोफी इंडिया लिमिटेड ने 23 फरवरी 2023 की बोर्ड मीटिंग में ₹194 का फाइनल डिविडेंड और ₹10 की फेस वैल्यू वाले 1 share पर ₹183 का डिविडेंड देने की बात कही है।
कंपनी द्वारा डिविडेंड देने हेतु 29 अप्रैल 2023 की तारीख को तय किया गया है।
Snoopy India limited शेयर बाजार में 28 अप्रैल 2023 को भी एक्स डिविडेंड के तौर पर ट्रेड करेगी।
इस कंपनी द्वारा डिविडेंड का भुगतान 22 मई 2023 या इसके बाद किया जाना है।
अगर हम कंपनी के शेयर रिकॉर्ड की बात करें तो कंपनी के शेयर शुक्रवार को जीरो पॉइंट 40% की गिरावट के साथ ₹5948 पर ट्रेड कर रहा था।
इस कंपनी में पिछले 1 महीने में 4% की तेजी भी देखने को मिली है। अगर हम कंपनी के 1 साल के रिकॉर्ड की बात करें तो सबसे हाई स्कोर 7200 रुपए तथा सबसे लो स्कोर ₹5202 का रहा है।
एक्सपर्ट की राय के द्वारा इस कंपनी के शेयर को खरीदने की सलाह दी जाती है। तथा निवेशकों को शेयर होल्ड रखने की सलाह दी जाती है।