टायर कंपनी में दिया 5 गुना मुनाफा, जाने एक्सपर्ट की राय।

सिएट लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बीएसई में ₹1747.90 पर ट्रेड कर रहे थे।

1 दिन में ही टायर कंपनी के शेयर में 6% की तेजी देखने को मिली।

इन शेयरों में तेजी आने की वजह कंपनी में 5 गुना मुनाफा होना है।

31 मार्च 2023 को खत्म तिमाही में कंपनी को 5 गुने से भी ज्यादा का मुनाफा हुआ था।

करीबन 5 दिनों में सिएट लिमिटेड के शेयरों में 23% का उछाल देखने को मिला है।

पिछले 1 साल का हाई स्कोर ₹1981.45 का है।

इसको देखते हुए कंपनी ने प्रति शेयर ₹12 का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

क्योंकि 2023 में सिएट लिमिटेड का मुनाफा 420.7% बढ़ा है।

इन शेयरों पर एक्सपर्ट प्रमुख रूप से दाव लगाने का सुझाव देते हैं।