शेयर बाजार में बहुत सारे ऐसे पेनी स्टॉक्स है जिन्होंने कुछ ही सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

ऐसा ही एक स्टॉक अभी हमारे सामने आया है जिसका नाम है SG finserv.

SG finserv company के स्टाक ने निवेशकों को 3 सालों के दौरान मालामाल कर दिया है।

इन 3 सालों के दौरान कंपनी ने 1 लाख रुपए के निवेश को 3 करोड रुपए बना दिया है।

SG finserv कंपनी को पहले मूंगीपा सिक्योरिटीज लिमिटेड के नाम से जाना चाहता था।

एसजी फिनसर्व कंपनी निवेश बैंकिंग और फंड मैनेजमेंट से जुड़े कारोबार मैं संलग्न है।

इस कंपनी के शेयर 2020 में ₹2 के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे।

2021 में इस कंपनी के शेयर ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की कंपनी में 3 सालों में निवेशकों को 25407% का रिटर्न दिया।

गुरुवार को इस कंपनी के शेयर 5% की तेजी के साथ ₹714 पर ट्रेड कर रहे हैं।

कंपनी में निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लेवे।