नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। यदिआप शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बड़ा ही काम का होने वाला है क्योंकि इस शेयर के ऊपर एक्सपर्ट बुलिस नजर आ रहे हैं और कई एक्सपर्ट ने इस शेयर पर दांव लगाने को कहा है।
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि अभी मार्केट में बैंकिंग सेक्टर काफी उछाल पर चल रहा है और जिन व्यक्तियों ने बैंकिंग सेक्टर में निवेश कर रखा था उन्हें पिछले कुछ दिनों से तगड़ा रिटर्न मिला है।
केनरा बैंक पंजाब नेशनल बैंक यूनियन बैंक के शेयर में पिछले कुछ दिनों में काफी उछाल देखने को मिला है लेकिन एक ऐसी बैंक जिनका फंडामेंटल इन बैंक से ज्यादा मजबूत होने के बावजूद भी उसमें ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली।
हम बात कर रहे हैं SBI के शेयर की SBI के ने एक साल में बेहद कम रिटर्न दिया है जबकि फंडामेंटली यह अन्य बैंक के मुकाबले काफी मजबूत हैं ऐसे में ब्रोकरेज हाउस को लगता है कि अब जल्द ही SBI कि शहरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और अगर इसके शेयर प्राइस की बात की जाए तो वह अभी लगभग 600 से 650 के आसपास है पिछले 1 साल में इसने अपने निवेशकों को मात्र 5 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जिससे निवेशक थोड़े मायूस नजर आ रहे थे लेकिन अब कई ब्रोकरेज हाउस को लगता है कि आने वाले समय में एसबीआई के शेरों में 700 से लेकर 750 तक का भाव दिख सकता है।
ब्रोकरेज का मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस ने 11 सितंबर को एक रिपोर्ट जारी की उसे रिपोर्ट के अंदर उन्होंने एक नोट में एसबीआई का टारगेट प्राइस ₹700 दिया जो मौजूदा भाव से तकरीबन 17 फेस दी ज्यादा है। इसके पिछले महीने भी HDFC ने एसबीआई का टारगेट प्राइस 750 दिया था।

1 साल में SBI की चाल
अगर हम 1 साल में SBI के शेयर की की चाल पर नजर डालें तो इस शेयर की 52 वीक लो 499. ₹35 जबकि इसका 52 वीक हाई 629.₹55 है। एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई में पिछले अप्रैल-जून तिहाई में लगभग 6068 करोड रुपए का लाभ दर्ज किया है। इसके साथ साथ शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 2023 में की पहली तिमाही में इसने 108039 करोड रुपए का लाभ दर्ज किया।
SBI की शेयर की चाल पर नजर डालें तो इसने 1 महीने में अपने निवेशकों को 6 पॉइंट 48 ईसवी रिटर्न दिया है वहीं अगर 1 साल के बाद की जाए तो इसने अपने निवेशकों को मात्र 5% रिटर्न दिया है।
Disclimer:–हमारे द्वारा दी गई शेयर मार्केट की जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्य से दी जा रही है आप किसी भी शेयर बाजार में निवेश करने से पूर्व वित्तीय सलाहकार की सहायता जरूर लें।