शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि रखने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब कुछ ऐसे शेयर सामने आए हैं जो पेनी स्टॉक होने के बावजूद भी निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दे रहे हैं तथा उन्हें मालामाल कर रहे हैं ।इसके साथ ही इस पेनि स्टोंक अपने निवेशकों को कई बार डिविडेंड और बोनस भी दे दिया है।
पेनि स्टॉक कंपनी
हम बात कर रहे हैं गोल्ड लोन देने वाली नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस के बारे में। मणिपुरम फाइनेंस के पिछले कुछ सालों में अपने शेरहोल्डर्स को काफी बेहतरीन रिटर्न दिया है। इस कंपनी के शेयर 21 पैसे से बढ़कर 100 रुपए पार चले गए हैं। इस दौरान कंपनी द्वारा अभी तक 50000 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया गया है।
Manappuram finance कंपनी के पिछले 1 साल का सबसे हाई स्कोर ₹133.90 तथा शेयरों का सबसे लो स्कोर ₹81.50 रहा है। इस दौरान पिछले साल कंपनी के शेयरों में लगभग 61% का उछाल देखने को मिला है। जो कि किसी मल्टीबैगर से कम नहीं है। यह निवेशकों के लिए किसी लॉटरी से भी कम नहीं है।
कंपनी द्वारा 50000% रिटर्न
पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड देखें तो Manappuram Finance कंपनी के शेयर बीएससी में 0.21 पैसे पर ट्रेड कर रहे थे। जो कि अभी 2023 में लगभग 132 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे हैं।
मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी द्वारा 20 सालों के पीरियड के दौरान 51447 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया है। अभी किसी व्यक्ति द्वारा 20 साल पहले इस कंपनी के शेयर में ₹100000 निवेश किए गए हैं उन्होंने अभी तक होल्ड पर रखा है तो उनकी मौजूदा कीमत आज 5.16 करोड़ रुपए हो गई है।
कंपनी का रिकॉर्ड डाटा
मणिपुरम फाइनेंस कंपनी के शेयर पिछले 17 साल में इन्वेस्टर्स को 13722 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर 12 मई 2006 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 79 पैसे पर ट्रेड कर रहे थे। जो कि अभी हाल में 8 मई 2023 में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के अंदर ₹108.50 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
अगर किसी व्यक्ति ने 12 मई 2006 को मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में ₹100000 निवेश किए हैं तथा उन्हें अभी तक होल्ड कर रखा है तो उस निवेशक को मौजूदा कीमत के अनुसार1.37 करोड़ रुपए का रिटर्न मिलता। दिसंबर 2022 तिमाही में लगभग कंपनी का रिवेन्यू 1242.90 करोड़ रुपए और कंपनी को नेट प्रॉफिट 318.82 का हुआ।
Disclaimer जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। इसलिए शेयर बाजार से कोई किसी भी प्रकार की हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं है इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। इसलिए निवेश हेतु सतर्कता बरतें।