टाटा कंपनी के निवेशकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है आज की पोस्ट में हम टाटा ग्रुप की एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसके शेयर एक्सपर्ट द्वारा ₹1000 पार जाने की आशंका जताई जा रही है।
टाटा ग्रुप की इस कंपनी में जबरदस्ती जी को देखने को मिली है। आज के दिन इस कंपनी के शेयर में 3% अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को ₹723.10 पर ट्रेड कर रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक यह शेयर आने वाले समय में अपने शेरहोल्डर्स को काफी बेहतरीन रिटर्न देने वाला है।
कंपनी तथा टारगेट प्राइस
हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Tata consumer products limited company) कंपनी के बारे में। इस टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के लिए टारगेट प्राइस भी तय की गई है जो कि ₹800 से लेकर 1000 रुपए तक की है। इसके अलावा केआर चोकसे ने टाटा ग्रुप की इस टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों पर ₹964 प्रति शेयर टारगेट प्राइस तय की है।
शेयरों का विवरण
लार्ज कैप FMCG सेक्टर के स्टॉक में पिछले 1 साल में 9% गिरावट आई है। पिछले 5 साल में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 147.55% का रिटर्न दिया है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 3396.92% का है। इस दौरान यह शेयर ₹20 से बढ़कर वर्तमान कीमत पर आ गया है।
इसके पिछले एक साल का हाई प्राइस ₹861.35 और लो प्राइस ₹685 का है। अगर इस कंपनी की मार्केट कैपिटल की बात की जाए तो इसके मार्केट कैपिटल 67353.34 करोड़ रुपया है।
एक्सपर्ट के द्वारा टाटा ग्रुप की टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर को खरीदने की राय दी है। इस कंपनी के शेयर के लिए तो एक्सपर्ट भी बुलिस नजर आ रहे हैं। तथा ब्रोकरेज द्वारा भी इसे खरीदने पर जो दिया जा रहा है दलालों द्वारा इस कंपनी के लिए हजार रुपए तक की टारगेट प्राइस भी तय की गई है। एक्सपर्ट के अनुसार यह शेयर निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाला है।