अभी हाल ही में एक कैसे कंपनी सामने आई है जिसने अपने निवेशकों को लगभग 20000% का रिटर्न दिया है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 10 सालों में मालामाल कर दिया है। परंतु अभी किसी व्यक्ति ने उन्हें 10 सालों तक होल्ड नहीं कर रखा है। तो उन्हें किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिला है।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं तानला प्लेटफार्म के शेयरों की जिसने अपने निवेशकों को 10 साल की अवधि में 19558 प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न दिया है इस दौरान कंपनी के शेयर ₹3.48 से बढ़कर 680 के पार पहुंच गए हैं।
इस मल्टीबैगर कंपनी के स्टाफ ने निवेशकों को 5 सालों में 1700 फ़ीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। पिछले साल इस मल्टीबैगर कंपनी का हाई स्कोर ₹1509 का था जो कि अभी के ट्रेडिंग अमाउंट से 55 प्रतिशत अधिक है। लास्ट शुक्रवार को तानला कंपनी के शेयर ₹678.20 पर ट्रेड के साथ बंद हुए।
एक्सपर्ट द्वारा इस मल्टीबैगर स्टॉक को लेकर तेजी की आशंका जताई है तथा इस कंपनी के शेयर को खरीदने हेतु एक्सपर्ट भी पुलिस नजर आ रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि इस कंपनी के शेयर कुछ समय में 678 रुपए से बढ़कर लगभग 1000 रुपए पार जाने की संभावना है।
इसके साथ ही उनका मानना है कि मार्जिन रिकवरी इंडस्ट्रीज सेगमेंट में एक पॉजिटिविटी के रूप में आया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कंपनी के शेयर में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए टारगेट प्राइस ₹900 से लेकर 1150 तक अनुमानित तय की है। यानी कि इस शेयर में वर्तमान कीमत से 56% की तेजी देखने को मिलेगी।
अगर हम कंपनी के बारे में बात करें तो यह कंपनी भारत में सन 1999 में स्थापित A2P SMSC को विकसित तथा तैनात करने वाली पहली कंपनी थी। आज दुनिया में यह कंपनी सबसे बड़े CPaaS प्लेयर में से एक के रूप में यह सालाना 800 बिलियन से अधिक इंटरेक्शन को प्रोसेस करता है।
भारत के A2P SMS ट्रैफिक का लगभग 65% के Trubloq के माध्यम से संचालित होता है। इस Tanla platform limited का मुख्यालय Hyderabad स्थित है। इस कंपनी के सेगमेंट के अधीन मोबाइल, वीएएस और सॉफ्टवेयर विकास, संपत्ति विकास शामिल है। Company BSE or NSE दोनों में ही लिस्टेड है।
कंपनी का जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 120.30 करोड़ रुपए था। जबकि पिछले साल तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट 140.60 करोड़ों रुपए था इस साल नेट प्रॉफिट में लगभग 14.43% की तेजी आई है। Tanla platform limited company के संस्थापक अध्यक्ष और सीईओ उदय रेड्डी ने कहा