जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि शेयर बाजार में लंबे समय तक बने रहने से हमें काफी ज्यादा बेहतरीन रिटर्न प्राप्त होता है। ऐसे ही हाल ही में एक कंपनी में भी हुआ है। जो भी निवेशक उस कंपनी में लंबे समय तक बना रहा है उस निवेशक को काफी ज्यादा फायदा हुआ है। अगर निवेशक ने अपने ₹1लाख निवेश किए है। तो आज वह करोड़पति बन गया है क्योंकि ₹100000 का शेयर ₹11 करोड़ कमा रहा है।
कंपनी का नाम और कारोबार
जैसा कि हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उस कंपनी ने ₹100000 के 11 करोड़ रुपए बना दिए हैं। उस कंपनी का नाम है एसआरएफ लिमिटेड कंपनी SRF limited company.
कंपनी का कारोबार
अगर हम इस कंपनी के कारोबार की बात करें तो यह कंपनी SRF diversified के कारोबार में सक्रिय है। यह कंपनी सन 1970 से चली आ रही है। यह एक प्रकार की लार्ज कैंप कंपनी है।
शेयर प्राइस और कंपनी द्वारा रिटर्न
SRF limited company के शेयरो ने अपने निवेशकों को लगभग 24 सालों में 1,14,705% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर ₹2 से बढ़कर ₹2365 का हो गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर अभी भी अपने निवेशकों को मुनाफा कमा कर देगा तो इस पर बने रहने की सलाह देते हैं। इसके साथ ही नये निवेशकों को इस कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह देते हैं।
अगर हम इस कंपनी के टारगेट की बात करें तो जेएम फाइनेंशियल ने एसआरएफ लिमिटेड कंपनी के शेयर पर लगभग 3000 रुपए तक का टारगेट प्राइस दिया है। इसके साथ ही जेएम फाइनेंशियल ने अपनी बाय रेटिंग रखी है।
मार्केट कैपिटल और हिस्सेदारी
अगर हम इस कंपनी के मार्केट कैपिटल की बात करें तो इस कंपनी की मार्केट कैपिटल70233.04 करोड़ों रुपए है। इस कंपनी के अंदर दिसंबर 2022 तक 55.53% की हिस्सेदारी थी। जबकि एसआईआई के पास 18.31% और डीआईआई के पास 14.7% की हिस्सेदारी थी।
खरीदना सही या गलत
इस कंपनी के शेयर प्राइस को बढ़ते देखकर एक्सपर्ट का कहना है कि इस कंपनी में दांव लगाना फायदे का सौदा हो सकता है। परंतु यह कंपनी आपको लंबे समय तक दाव लगाने पर ही आपको अधिक मुनाफा कमा कर देगी। एक्सपर्ट की राय के मुताबिक इस कंपनी में लंबे समय तक दांव लगाना ही ज्यादा फायदे का सौदा हो सकता है।