नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसा शेयर लेकर आई हूं। जिसने अपने निवेशकों को बहुत ही ज्यादा तगड़ा रिटर्न दिया है। वैसे तो पेनी स्टॉक में निवेश करना बहुत ही ज्यादा रिस्की होता है परंतु क्वालिटी वाली से या ऐसा कहीं की बेहतरीन शेयर में निवेश करने से आपको अच्छा फायदा मिलेगा।
Multibagger Penny stock.
जैसा कि मैंने पहले बताया कि पेनी स्टॉक में निवेश करना किसी खतरे से कम नहीं_परंतु किसी क्वालिटी वाले शेयर में दावा करने से वह एक अच्छा रिटर्न देता है। तो मैं आज आपको इसी प्रकार के कंपनी के बारे में बता रही हूं जिसका नाम है- राज रियोन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries)।
इस राज रियोन इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले कुछ सालों से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। यह कंपनी आपको इस बार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। आज के दिन इस शेयर की बिकवाली रही हैं। और यह 64.78 रुपए पर बंद हुआ है।
राज रियोन इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस
अगर हम राजू लियोन इंडस्ट्रीज के शेरों के रिटर्न के बारे में बात करें तो इस कंपनी ने 1 साल में 3176.92% तक का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से इसकी कीमत 1 साल में ₹1 से 63.90 रुपए तक पहुंचा है। इसके साथ ही है पिछले 2 सालों में 0.20 पैसे से अभी तक 63.90 रुपए तक पहुंचे हैं। इस डाटा के आधार पर इस कंपनी में अपने शेयर होल्डर को 31850% का रिटर्न दिया है। इस साल YTD मैं यह शेयर अब तक 73.17% चढ़ा है।
निवेशकों को मुनाफा
राज रियोन इंडस्ट्रीज के शेयर प्राइस को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोगों ने इस 1 साल में काफी ज्यादा बेहतरीन मुनाफा प्राप्त किया है। परंतु यह मुनाफा उन शेरहोल्डर को हुआ है जिन्होंने 1 साल पहले इन शेयर को खरीदा था और अभी तक इन शेयर को होल्ड करके रखा है। क्योंकि 1 साल में इस कंपनी में एक रुपए में ₹64 तक का मुनाफा प्राप्त किया है।
यानी कि किसी व्यक्ति ने 1 साल पहले इसमें ₹100000 निवेश किए है तो उस व्यक्ति को इस 1 साल के बाद ₹640000 की कमाई हुई है। इस व्यक्ति ने 64 गुना मुनाफा प्राप्त किया है जो कि 1 साल मैं बंपर ऑफर रिटर्न से कम नहीं है।