Rajasthan Garah Laxmi Guarantee Yojana(राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना): नमस्कार दोस्तों आपका आर्टिकल में स्वागत है। दोस्तों अगर आप भी राजस्थान के मूल निवासी हैं,तो आपके लिए खुशखबरी है।क्योंकि राजस्थान राज्य की कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के सभी महिलाओं के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए एक स्कीम चलाई है,जिसका नाम है-राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना। इस योजना के अंतर्गत परिवार की महिलाओं को हर साल ₹10000 दिए जाएंगे।इस योजना की घोषणा महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी द्वारा झुंझुनू में एक सभा में की गई थी।राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना के अंतर्गत सरकार ने एक करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं को हर साल ₹10000 की राशि देगा और यह राशि केवल परिवार की मुखिया महिला को ही दी जाएगी।
इसके अलावा ही सरकार द्वारा राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना के तहत एक और योजना की घोषणा की है। जिसके तहत 1.04 करोड़ महिलाओं को सिलेंडर देने का ऐलान किया गया है। जिसके तहत महिलाओं को ₹500 में सिलेंडर दिया जाएगा।तो, दोस्तों अगर आप भी राजस्थान के मूल निवासी हैं, और इन दोनों योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Rajasthan Garah Laxmi Guarantee Yojana के संबंध से भी डिटेल देने वाले हैं।हम राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना के लिए आवश्यक योग्यता,पात्रता, जरुरी डॉक्यूमेंट और इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें,से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं। अतः इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Rajasthan Garah Laxmi Yojana 2023, Latest News
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की राष्टीय महासचिव प्रियका गांधी ने झुंझुनू जिले की सभा को सम्बोधित करते हुए “राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना” की घोषणा की है।इस घोषणा में राजस्थान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे।”राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना” के तहत सरकार द्वारा राजस्थान की महिलाओ को दो योजनाओ का लाभ दिया जाएगा जिसके अन्तर्गत राजस्थान की लगभग 1 करोड़ महिलाओ को हर साल 10,000rs दिए जाएंगे, यानी हर महिने 2,000 रूपये दिए जाएंगे।इसके आलावा सरकार राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना के तहत राजस्थान के लगभग 1 करोड़ परिवारों को गैस सिलेंडर केवल 500rs में ही दिए जाएंगे।
Rajasthan Garah Lakshmi Guarantee
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली “राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना” के तहत 10,000 रुपए की राशि महिला मुखिया को दी जाएगी। इस योजना के अनुसार, यह राशि किस्तों में दी जाएगी, जो महिला के बैंक खाते में डीबिट के माध्यम से भेजी जाएगी।”राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना” के तहत 10,000 रुपए की राशि, सीधे महिला मुखिया के बैंक खाते में दी जाएगी। यह राशि दो या तीन किस्तों में हो सकती है।
Scheme Name | Rajasthan Garah Lakshmi Guarantee |
Implemented by | Rajasthan State Government |
Article | Rajasthan Garah Lakshmi Guarantee |
Total Beneficiary Women | 1.04 Crore Women |
Assistance Amount | Rs. 10,000/- |
Gas Cylinder Amount | Rs. 500/- |
Application Method | Online |
Scheme Inception | Jhunjhunu, Rajasthan |

“Rajasthan Garah Laxmi Guarantee Yojana” Eligibility
राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओ की कुछ पात्रता निर्धारित की गई है,जो महिलाएं इन पात्रता को पूरा करता है, वे राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना का लाभ उठा सकते हैं। “राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना” के लिए निर्धारित पात्रता नीचे दी गई है-
- राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना का लाभ केवल राजस्थान की महिलाओं को ही दिया जाएगा।
- योजना के लिए आवेदन केवल परिवार की मुखिया महिला ही कर सकती है।
- इस योजना के आवेदन करने के लिए आपकी वार्षिक आय ₹200000 से कम होनी चाहिए।
- राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना का लाभ परिवार की केवल एक महिला आवेदन कर सकती है।
- इस योजना के लिए केवल विवाहित महिला ही अपना आवेदन कर सकती है।
“Rajasthan Garah Laxmi Guarantee Yojana” Document Required
राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के लिए अपना आवेदन करना होगा,जिसके लिए आपकों कुछ डॉक्युमेंट की आवश्यकता होगी,अगर आप राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना के लिए आवेदन कर रहे है, तो आपके पास यह डॉक्युमेंट की आवश्यकता होगी-
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- गैस सिलेंडर डायरी
- बैंक खाता
- शपथ पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
“Rajasthan Garah Laxmi Guarantee Yojana” how to Apply
राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना के लिए पंजीकरण शुरु हो चुके है।और अगर आप भी राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना के लिए पात्र है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं।तो आपको अपना पंजीकरण करवाना होगा। राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गारंटी योजना पंजीकरण के करवाने के लिए आप 8587070707 नंबर पर मिस्ड काल कर सकते है।
और राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गारंटी योजना के तहत 10,000 रूपए व 500 रूपए सिलिंडर का लाभ उठा सकते हैं।
1. राजस्थान ग्रह लक्ष्मी गांरटी योजना क्या है?
राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसके तहत महिलाओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
2. राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के लिए अपना पंजीकरण कैसे करवाए?
राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के लिए अपना पंजीकरण करवाने के लिए आपको इस 8587070707 नंबर पर मिस कॉल करनी होगी।
3. राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी योजना का लाभ किनी दिया जाएगा?
राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी योजना का लाभ राजस्थान की महिलाओं को दिया जाएगा।
4. राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के तहत कितनी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी?
राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के तहत महिलाओं को हर साल ₹10000 की राशि दी जाएगी।
5. राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के तहत महिलाओं को क्या-क्या लाभ दिए जाएंगे?
राजस्थान गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के तहत महिलाओं को हर साल ₹10000 रुपए और सिलेंडर ₹500 में दिए जाएंगे।