निवेशक हुए मालामाल, 6 महीने में ही दुगना रिटर्न

एक ऐसी कंपनी जिसने अपने निवेशकों को 6 महीने में है दोगुना रिटर्न दे दिया है। इससे निवेशक गदगद हो उठे हैं। इस कंपनी पर एक निवेशक ने लगाया अपना बड़ा दांव।

हम बात कर रहे हैं दिग्गज इन्वेस्टर विजय केडिया की जिसने इस मल्टीबैगर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। मल्टीबैगर कंपनी का नाम है अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन। इस कंपनी ने पिछले 6 महीनों मे अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस प्रस्तुत की है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर ने पिछले 6 महीनों में ही लगाई गये पैसों को दुगना कर दिया है। इस अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन कंपनी के शेयर कल शुक्रवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में ₹300.15 पर बंद हुए हैं।

कंपनी द्वारा दिया गया रिटर्न

कंपनी द्वारा इन 6 महीनों में अपने निवेशकों को लगभग 101% तक का रिटर्न दे दिया गया है। अगर हम इस अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन के शेयरों की प्राइस रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो 25 अक्टूबर 2022 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में ₹149 ट्रेड कर रहे थे। इस मल्टी बेगर कंपनी के शेयर 22 अप्रैल 2023 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में ₹300.15 पर ट्रेड कर रहा था।

अगर पिछले 1 साल के रिकॉर्ड की बात की जाए तो पिछले 1 साल में इस अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन के शेयरों में करीब 86% की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 सालों में कंपनी के शेयर में 1365 प्रतिशत की तेजी आई है। यानी कि इसमें अपने निवेशकों को 1365 गुना मुनाफा करा दिया है। इस कंपनी के शेयर 15 मई 2020 को मुबई स्टॉक एक्सचेंज में ₹20.50 क स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 21 अप्रैल 2023 को ₹300.15 पर बंद हुए।

दिग्गज इन्वेस्टर और उसकी हिस्सेदारी

मार्च 2023 तिमाही के लेटेस्ट शेरहोल्डिंग पेटर्न के मुताबिक दिग्गज इन्वेस्टर विजय केडिया के पास अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन के टोटल 1360800 शेयर या 13.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अगर हम इस हिस्सेदारी के पहले की बात करें तो सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी में विजय केडिया की हिस्सेदारी 12% थी।

मार्च 2023 तिमाही में विजय केडिया के पास अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन के 1228800 शेयर थे। या ऐसा कहे कि 12.10% हिस्सेदारी है। वही उनकी कंपनी केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के पास कंपनी के 132000 शेयर या 31% हिस्सेदारी है। अफॉर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन एक पुणे स्थित कंपनी है। जो कि आटोमोटिव कंपनी को ऑटोमेशन सॉल्यूशन उपलब्ध करवाती है।

दोस्तों यह सब आपको कंपनी के शेयर के बारे में बताया गया है इस पोस्ट में आपको शेयर खरीदने या बेचने की किसी भी प्रकार की सरकार नहीं दी गई है अगर आप इस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं तो अपने किसी एक्सपर्ट से परामर्श लेकर हैं इस कंपनी में निवेश करें क्योंकि आप सभी लोग जानते हैं कि शेयर बाजार पूर्ण रूप से जोखिम के अध्ययन है इसलिए इस कंपनी में निवेश हेतु अपने एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लेवे।

Leave a Comment