नवरत्न कंपनी ने किया मालामाल ₹1लाख के बने 2 करोड़ रुपए

निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर नवरत्न कंपनी ने किया अपने निवेशकों को मालामाल 20 साल में ₹5 के शेयर पहुंचे ₹350 पार। इसके साथ ही कंपनी द्वारा दो बार जारी किए गए बोनस शेयर।

नवरत्न की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को तबड़ा तोड़ रिटर्न दिया है। नवरत्न तेल और झंडू बाम बनाने वाले एमामी लिमिटेड ने पिछले कुछ सालों में अपने शेरहोल्डर्स को काफी बेहतरीन रिटर्न प्रदान किया है। इमामी लिमिटेड के शेयर पिछले 20 सालों पहले ₹5 के थे – परंतु आज इस कंपनी के शेयर प्राइस 350 रुपए पार है।

इस नवरत्न इमामी लिमिटेड द्वारा अपने निवेशकों को दो बार बोनस शेयर भी जारी किए गए हैं जिससे लोगों का कंपनी पर और भी विश्वास कायम हो गया है। बोनस शेयर की वजह से रिटर्न मल्टीबैगर हो गया है। अगर किसी व्यक्ति द्वारा इस कंपनी में ₹1 लाख निवेश किए गए थे। तो आज उस व्यक्ति के ₹1 लाख के 2 करोड़ रुपए बन गए हैं। जो कि किसी व्यक्ति के लिए लॉटरी से कम नहीं है।

इमामी लिमिटेड के बोनस शेयरों का रिकॉर्ड

नवरत्न की तेल और झंडू बाम बनाने वाली इमामी लिमिटेड कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को अभी तक दो बार बोनस शेयर जारी कर दिए गए हैं ।अगर हम बोनस शेयर जारी करने की तारीख की बात करें तो कंपनी द्वारा जून 2013 में 2 शेयर पर 1 बोनस यानी 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी किए गए। इसके बाद इमामी लिमिटेड द्वारा जून 2018 में 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी किए गए यानी कि एक शेयर पर एक बोनस शेयर।

अगर हम कंपनी के पिछले 1 साल के शेयर प्राइस की बात करें तो पिछले 1 साल का सबसे हाई लेवल ₹524.95 का था और इमामी लिमिटेड के सबसे निचला लेवल 340 रुपए का था। मार्केट कैपिटल के बात करें तो इसकी मार्केट कैपिटल अभी के समय 16006 करोड़ रुपए की है।

₹100000 के 2 करोड़ रुपए कैसे बने

नवरत्न की इमामी लिमिटेड कंपनी द्वारा 20 साल पहले यानी कि 13 अप्रैल 2003 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में ₹5 पर थे परंतु 13 अप्रैल 2023 के समय इस कंपनी के शेयर प्राइस ₹350 की है। अगर किसी व्यक्ति द्वारा इमामी लिमिटेड कंपनी में 13 अप्रैल 2003 को ₹100000 निवेश किए हैं और उस निवेशक ने अभी तक अपने रुपए होल्ड करके रखे हैं तो आज उसको 2 करोड रुपए से भी अधिक का मुनाफा हुआ है। क्योंकि कंपनी द्वारा इस 20 सालों के बीच दो बार बोनस शेयर भी जारी कर दिए गए हैं। उस व्यक्ति के सभी शेयरों की मौजूदा वैल्यू अभी के समय 2.16 करोड रुपए की है।

यहां पर आपको शेयर प्राइस और बोनस के बारे में जानकारी प्रदान की गई हैं। यहां पर आपको हमारे द्वारा किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दी गई हैं। अगर आप नवरत्न इमामी लिमिटेड में निवेश करना चाहते हैं तो शेयर मार्केट के एक्सपर्ट जो कि आपका जानकार हो से सलाह लेकर इस कंपनी में निवेश कर सकते हैं।

Leave a Comment