आज फिर से निवेशकों के लिए आई बड़ी खबर। कंपनी जारी करने वाली है अपना आईपीओ IPO लोगों में इस IPO के लिए हरदम होड़ मची हुई है। आईपीओ लांच होने से पहले ही इस कंपनी के शेयर ₹050 के पार चले गए हैं।
टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर जारी की है। टाटा कंपनी का एक ग्रुप अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रहा है। इससे शेयर बाजार में निवेशकों के लिए कमाई का शानदार ऑफर आ गया है। इससे पहले भी टाटा कंपनी ने कुछ समय पहले अपना आईपीओ लॉन्च किया था।
अभी हाल ही में टाटा मोटर्स की एक सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी ने इनिशियल पब्लिक आफरिंग लांच करने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया SEBI के पास ड्राफ्ट डेड हेडिंग प्रोस्पेक्टर्स फाइल की है। DRHP के अनुसार टाटा मोटर्स टाटा टेक्नोलॉजी के 81133706 शेयर बेचना चाहती है। इसे ऑटो कंपनी ने ₹7.40 प्रति शेयर के हिसाब से खुद खरीदे थे।
टाटा कंपनी के शेयर का हाल
टाटा कंपनी के शेयर प्राइस दिन प्रतिदिन तेजी के साथ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं इसी के बीच टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ ग्रे मार्केट भी तेजी के साथ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। लोगों की उम्मीदों के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा टेक्नोलॉजी की मार्केट वैल्यू लगभग 18000 से 20000 करोड़ होने की संभावना प्रतीत हो रही है। इससे लोगों में काफी ज्यादा उम्मीदें देखने को मिली है।
अभी वर्तमान समय में टाटा टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयर की कीमत ₹830 प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से बाजार में चल रही है। दलालों का कहना है कि टाटा टेक्नोलॉजी की गैर सूचीबद्ध पहले ही ₹830 से अधिक हो गए हैं। जबकि आईपीओ का फाइनल प्राइस बैंड अभी तक तय नहीं किया गया है।
आईपीओ का प्राइस बैंड तय होने से पहले ही अगर इस कंपनी के शेयर ₹830 के पास चल रहे हैं। तो इस आईपीओ के लॉन्च होने के साथ ही लोगों को यह काफी ज्यादा मुनाफा देने वाला लग रहा है। इस आईपीओ को लेकर भी लोगों में काफी ज्यादा हलचल और उम्मीदें देखने को मिल रही है।
IPO की कीमत
एक्सपर्ट के मुताबिक इस कंपनी के आईपीओ की कीमत का अनुमान ₹700 से लेकर 1000 रुपए तक का लगाया जा रहा है। इस आईपीओ की कीमत को लेकर टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ वैल्यूएशन के आधार पर अनलिमिटेड डॉट कॉम के संस्थापक अभय जोशी ने कहा कि “टाटा टेक्नोलॉजी आईपीओ का प्राइस अंततः कंपनी द्वारा ही निर्धारित किया जाएगा”।
हालांकि बाजार एनालिटिक अपने संभावित मूल्यांकन का अनुमान लगाने के लिए KPIT Teach और Tata Elxsi के रुप मैं करीबी कंपनी का उपयोग कर रहे हैं। क्रमशः 68x और 55x पर उनके वर्तमान P/E के आधार पर यह अनुमान लगाया जाता है कि टाटा टेक्नालॉजिस का प्राइस ₹700 से हजार ऊपर के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यदि हम लगभग ₹15 के उनके वार्षिक FY23EPS को ध्यान में रखते हैं। यह अनुमान उनके पिछले रिकॉर्ड के अनुसार लगाया गया है। परंतु इस आईपीओ के लांच होने से पहले ही अगर कंपनी के शेयर प्राइस ₹830 है इसके साथ ही इस कंपनी की प्राइस दिन प्रतिदिन तेजी की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है तो यह अनुमान सत्य भी साबित हो सकता है। इसके साथ ही इस अनुमान से यह भी है कि इस आईपीओ की कीमत ₹1000 या उससे अधिक ही होने की आशंका प्रतीत हो रही है।