नमस्कार दोस्तों, शेयर बाजार में रुचि रखने वाले शेयरधारको के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एक ऐसा आईपीओ जो ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा है। अगर आप में से कोई व्यक्ति ऐसा है जो शेयर बाजार तो रखता है परंतु सभी प्रकार के शेयर में निवेश करने की बजाय IPO मैं निवेश करके अत्यधिक पैसा प्राप्त करना चाहता है। तो यह आर्टिकल उनके बड़े ही काम का होने वाला है। क्योंकि इस आईपीओ IPO ने ग्रे मार्केट में धमाल मचा रखा है जिससे 130 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है। जिस कारण से जिस भी निवेशक द्वारा इस कंपनी के IPO में निवेश किया गया है वह व्यक्ति बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रहा है। भला खुश भी क्यों ना हो क्योंकि अत्यधिक लिस्टिंग होने की वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 80 रुपए पर होगी।
आईपीओ कंपनी का नाम
दोस्तों हम जिस कंपनी के IPO की बात कर रहे हैं उसे कंपनी का नाम है इंस्पायर फिल्म्स । यह इंस्पायर फिल्म्स कंपनी टेलीविजन कंटेंट से जुड़ी एक कंपनी है। Inspire films कंपनी के IPO की अंतिम बोली 27 सितंबर 2023 को लगाई गई। अंतिम बोली के बाद सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि कंपनी का IPO लगभग 130 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जिसमें 180.41 गुना खुदरा निवेशक द्वारा, 147.16 गुना के संस्थागत निवेश को द्वारा तथा 25.27 गुना योग्य संस्थागत खरीदारों द्वारा सब्सक्राइब किया गया है।

अनुमानित लिस्टिंग राशि।
इंस्पायर फिल्म कंपनी के IPO के 130 गुना सब्सक्राइब होने के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के शेयर लिस्टिंग के दौरान 83 रुपए पर लिस्टेड हो सकते हैं। क्योंकि 27 सितंबर 2023 को ग्रे मार्केट में भी इंस्पायर फिल्म्स कंपनी का आईपीओ ₹24 प्रीमियम पर था। यानी ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर ₹24 अधिक पर कारोबार कर रहा है। जीएमपी के इशारे को देखते हुए यह अनुमान नुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के शेयर 40.68% पर लिस्टेड होने वाले हैं।
आईपीओ लोट की साइज
इंस्पायर फिल्म्स कंपनी के आईपीओ के एक लोट में 2000 शेयरों को शामिल किया गया था। जिसमें प्रति शेयर की कीमत ₹56 से ₹59 प्रति शेयर तय की गई थी। इस मुताबिक एक निवेशक को आईपीओ में निवेश करने के लिए 118000 रुपए का निवेश करना होगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 21.23 करोड रुपए जीतने की योजना बना रही है। इंस्पायर फिल्म्स कंपनी के शेयरों की फ्रेश इश्यू प्राइस 35.98 करोड रुपए है।
IPS subscription date
सभी निवेशको के पास आईपीओ को सब्सक्राइब करने का 3 दिन का समय था। यह आईपीओ 25 सितंबर 2023 को ओपन हुआ था आईपीओ को सब्सक्राइब करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2023 थी। अंतिम तिथि तक कंपनी का आईपीओ 130 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 3 अक्टूबर 2023 को शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है तथा 4 अक्टूबर 2023 को अन्य राशि रिफंड कर दिया जा सकता है।
डिस्क्लेमर:- आज के आर्टिकल में हमारे द्वारा आपको सब्सक्राइबड आईपीओ के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। यह सभी जानकारी आपको सिर्फ नॉलेज के आधार पर दी गई है। शेयर बाजार में किसी भी प्रकार के निवेश से पूर्व एक्सपर्ट तथा ब्रोकरेज की सलाह अवश्य लें।