Phone pay se loan kaise le
नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप सबसे प्रचलित ऐप phone pay se loan kaise le sakte hai। Phone pay se loan kaise milega
phone pay se loan kaise milega
दोस्तों आज के समय में जब भी ज्यादातर लोगों को पैसों का आदान-प्रदान करना हो बिजली का बिल भरना हो या फिर कोई अन्य पेमेंट से संबंधित कार्य करना हो तो ज्यादातर लोगों को फोन पर का नाम ही याद आता है। या हम ऐसा कहे कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हैतू हमें सबसे पहले फोन पर का ही नाम याद आता है।
आजकल ज्यादातर लोग किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हेतु फोन पे का इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों क्या आप जानते हैं जिस फोन पर का इस्तेमाल केवल आप पेमेंट संबंधित कार्य करने के लिए करते हैं उस फोन पे की सहायता से आप अपने जीवन की धन संबंधी समस्या का समाधान भी पा सकते हैं। जी हां दोस्तों यह बिल्कुल सच है आप अपने पैसे से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान फोन पे के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तो आज के समय में लोन लेने की आवश्यकता हर एक बंदे को पड़ती है और इसके लिए वह नई-नई तकनीक अपनाता है लेकिन क्या आप जानते हैं जिस फोन पे का इस्तेमाल आप सिर्फ रिचार्ज और छोटे-मोटे कार्य के लिए करते हैं उसी phone pay की सहायता से आप ₹500000 तक का आसानी से लोन ले सकते हैं।
दोस्तों यदि आप phone pay से लोन लेना चाहते हैं तीन आसान प्रक्रियाओं को पूरा करें और phone pay से आसनी से लोन ले।
phone pay se loan kaise le
दोस्त फोन पे से लोन लेने से पहले हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि phone pay के द्वारा कभी भी स्वंय लोन दिया जाता है। Phone pay कंपनी के द्वारा लोन देने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियों को स्पॉन्सर किया जाता है जब भी आप फोन पे का इस्तेमाल करते हुए लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू करते हैं तब यह आपको उन ऐप के ऊपर जो लोन देती है या लोन देने के लिए प्रचलित है । जिन्हें phone pay के द्वारा स्पॉन्सर किया गया है। उन app के ऊपर phone pay सीधा रीडायरेक्ट कर देता है।
जैसी आप फोन पे ऐप को ओपन करते हैं यहां पर आपको बहुत सारे स्पॉन्सर application जैसे कि kreditbee, instant loan , money view आदि app आपको ऑप्शन के रूप में मिल जाते हैं।
आप इनमें से किसी भी ऐप का चुनाव कर सकते हैं आप का चुनाव करने के बाद में आपको उस ऐप के अंदर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल की सहायता से रजिस्ट्रेशन करना होता है।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद में आपको अपनी सामान्य जानकारियां जैसे कि pan card, aadhar card, Bank details, occupation details आदि जानकारियां भरनी होती है।
इसके बाद में यहां पर आपको अपनी kyc डॉक्यूमेंट सबमिट करने होते हैं और kyc complete करनी होती है।
kyc complete करने के बाद कितने रुपए का आप लोन लेना चाहते हैं वह आपको फील करना होता है तब यहां पर आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी जाती है कि आप कितने समय के लिए कितना लोन और कितने ब्याज दर पर ले सकते हैं।
यदि आप उन शर्तों से एग्री होते हैं तो आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना होता है इसके बाद में लोन ऐप के द्वारा आप के सभी दस्तावेजों एवं सिविल स्कोर की जांच की जाती है अगर जांच सही होती है तो 24 से 48 घंटे के अंदर अंदर आपके लोन की राशि आपके बैंक खाते मे ट्रांसफर कर दी जाती है। इस प्रक्रिया के द्वारा आप घर बैठे आसानी से फोन पर के द्वारा 500000 तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आज की पोस्ट में क्या सीखा:–
दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आप सभी को बताया है कि आप किस प्रकार से साधारण से प्रक्रिया को पूर्ण करके फोन पर से मात्र 2 मिनट में फोन पे से लोन कैसे ले सकते हैं। दोस्तों यदि आपको फोन पर से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें कमेंट जरूर कर सकते हैं।