निवेशकों के लिए खुशखबरी 25 पैसे का शेयर ₹600 पार

शेयर बाजार में रुचि रखने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आज की पोस्ट में हम निवेशकों के लिए एक ऐसी कंपनी लेकर आए हैं जिसने अपने निवेशकों को मालामाल किया है तथा कुछ ही समय में इस शेयर ने निवेशकों को 273000 प्रतिशत तक रिटर्न भी दे दिया है।

कंपनी तथा कंपनी का कारोबार

मल्टीबैगर फार्मा कंपनी कैप्लिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज केशव पिछले 20 सालों में काफी ज्यादा बढ़े हैं। इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को इन 20 सालों के दौरान काफी बेहतरीन रिटर्न दिया है कंपनी द्वारा अपने शेरहोल्डर्स को 273920 प्रतिशत का रिटर्न दे दिया गया है। यह रिटर्न निवेशकों के लिए लॉटरी से कम नहीं है।

इस फार्मा company Caplin povint laboratories के शेयर में इन 20 सालों के दौरान 25 पैसे के शेयर को ₹600 बना दिया है। कंपनी की लेटिन अमेरिका अफ्रिका में दबदबे वाली पोजीशन है। इसके अलावा इस कैप्लिन कंपनी का अमेरिका यूरोपियन यूनियन जैसे बाजारों में बिजनेस काफी ज्यादा तेजी के साथ बढ़ रहा है।

अगर हम कंपनी के कारोबार की बात करें तो कंपनी कई तरह के ऑइंटमेंट क्रीम और दूसरे एक्सटर्नल एप्लीकेशन बनाने का कारोबार करती है कैपलिन प्वाइंट लेबोरेटरीज के शेयरों का पिछले 1 साल का सबसे हाई स्कोर ₹856 का रहा है।

कंपनी के 20 सालों की परिस्थिति

कैपलिन कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज इन 20 सालों का रिकॉर्ड देखे तो 20 साल पहले 21 फरवरी 2003 को इस कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 25 पैसे पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं पर कंपनी आज 9 मई 2023 को बीएसई में 684 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रही है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 20 सालों के दौरान अपने शेयरहोल्डर्स को 273920 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

हम बात करें निवेशक के बारे में तो आगे किसी निवेशक द्वारा 21 फरवरी 2003 में कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज के शयरों में ₹100000 निवेश किए गए हैं तथा ₹100000 को अभी तक होल्ड कर रखा है तो उस निवेशक के 100000 रुपए के मौजूदा वैल्यू के अनुसार 27.36 करोड़ रुपए हो गए हैं।

अगर हम 10 साल पहले की बात करें तो इस कंपनी के शेयर ने 10 सालों में अपने निवेशकों को 5359 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। फार्मा कंपनी के शेयर 17 मई 2013 को मुबई स्टॉक एक्सचेंज में बादल पे ट्रेड कर रहे थे वहीं पर इस समय 9 मई 2023 को कंपनी के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के अंदर ₹684 पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी इन्वेस्टर द्वारा 17 मई 2013 को इस कंपनी में ₹100000 निवेश किए गए हैं तथा उन्हें अभी तक अपने पास होल्ड रखा है तो उन ₹100000 की मौजूदा कीमत आज ₹54.50 लाख हो गई है जोकि किसी निवेशक के लिए बंपर ऑफर से कम नहीं है।

कंपनी का पर्सनल डाटा

हम ऐसा भी कह सकते हैं कि कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज कंपनी ने इन निवेशकों को 20 सालों में पैसों का पेड़ लगा कर दे दिया है या फिर पैसों से पैसा बनाकर मालामाल कर दिया है।

अगर हम कंपनी के डाटा रिकॉर्ड्स की बात करें तो दिसंबर 2022 में कैपलिन प्वाइंट लैबोरेट्रीज का रिवेन्यू 130 करोड़ रुपए का था और कंपनी को इस दौरान ₹59.17 करोड़ रुपए का मुनाफा प्राप्त हुआ था। हाल ही में कंपनी की मार्केट कैपिटल करीबन 5223 करोड़ रुपए है। वही कंपनी में प्रमोटर उसकी हिस्सेदारी 70% की है।

डिस्क्लेमर इस आर्टिकल में हमारे द्वारा निवेशकों को किसी भी प्रकार से निवेश करने का सुझाव नहीं दिया गया है यह शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है अगर आप किसी भी प्रकार से शेयर बाजार में निवेश करते हैं और किसी भी प्रकार की हानि होती है। तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

Leave a Comment