नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में आपके लिए बहुत ही ज्यादा एक खास जानकारी लेकर आई हूं। आप सभी लोगों ने अडानी कंपनी के बारे में तो सुना ही होगा।
यह अदानी कंपनी पहले बेस्ट ट्रेडिंग कंपनी मैं से एक थी। परंतु हाल ही में ना जाने ऐसा क्या हो गया कि अदानी कंपनी डूबने की हालत में हो गई है। अभी के समय अदानी कंपनी के शेयर की प्राइस भी बहुत ज्यादा गिरती हुई नजर आ रही है।
गौतम अडानी की घोषणा
गौतम अडानी ले हाल ही में गुरुवार को अपनी संपूर्ण शेयर वाली कंपनी को बेचने की घोषणा की। जिसके शेयर में अडानी का 100% का हिस्सा था। अडानी ने अपनी इस कंपनी को बेचने की घोषणा की इसका नाम है “अदानी कनेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” Adani connex private limited company
गौतम अडानी के इस घोषणा से इस कंपनी के शेयर पर बहुत ज्यादा असर पड़ा। जिसके कारण कल मार्केट बंद होने के साथ ही इसकी शेयर प्राइस में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। इसमें गुरुवार को मार्केट बंद होने के साथ 1.30 फिसदी की गिरावट देखने को मिली। अदानी पावर इंडेक्स पर 200.30 अंक के साथ बंद हुई। इसकी शुरुआत 201.70 रुपए के साथ हुई। इसके साथ बीच में ₹211.40 तक पहुंचा।
गौतम अडानी की संपत्ति
इसके अलावा हिंडनबर्ग रिसर्च के खुलासे के बाद गौतम अडानी की संपत्तियों में भी कमी देखने को मिली है। M3M हुरुन ग्लोबल व्हिच लिस्ट के अनुसार, अदानी को पिछले साल के मुताबिक इस साल प्रत्येक हफ्ते 3000 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हो रहा है। जिसके कारण गौतम अडानी का फुल नेटवर्क 60% कम हो गया है। हाल ही में गौतम अडानी की संपत्ति को अमेरिकी डॉलर में 53 billion-dollar आंका गया है।
गौतम अडानी की कंपनी की डील
बीएसई फाइलिंग में कहा गया था कि प्रस्तावित लेनदेन के पक्ष ने एक शेयर खरीद समझौते को निष्पादित किया है। समापन तिथि पर एसपीपीएल में 100% उद्धम मूल्यांकन 1556.5 करोड़ रुपए अनुमानित किया गया है।
अडानी की इस Adani connex private limited company की डील 1556.5 करोड़ रुपए में हुई और अंत में यह कंपनी 1556.5 करोड रुपए में बेची गई है।