Gadi ke number se malik ka naam Kaise Pata Kare: कई बार हम सड़क पर जा रहे होते हैं तो हमें रास्ते में महंगी गाड़ी या फिर बाइक दिख जाती है जिसे देखकर हम सोचते होंगे कि इस गाड़ी का मालिक कौन होगा या किसी भी दुर्घटना में किसी गाड़ी या बाइक के नंबर हमारे हाथ तो आ जाते हैं तो हम सोचते हैं कि इस नंबर से हम कैसे पता लगे कि इस गाड़ी का मालिक कौन है अगर आप भी किसी गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी के मालिक या फिर उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपके यहां पर एक ऐसे अप के बारे में बताने वाले हैं जिसके सहायता से आप यह पता लगा सकते हैं कि इस गाड़ी का मालिक कौन है?
Gadi ke number se malik ka naam Kaise Pata Kare: दोस्तों आप केवल गाड़ी के नंबर से ही उसकी मलिक का पता लगा सकते हैं। तो,अगर हम भी अपने किसी दोस्त,परिवार या किसी के भी गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगाना चाहते रहे हैं या सोच रहे हैं। तो यह आर्टिकल अपने बड़े काम का होने वाला है। क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे केवल गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम,गाड़ी का नाम,गाड़ी किस आरटीओ में रजिस्टर्ड है,प्रदूषण इंश्योरेंस आदि का पता लगा सकते हैं
गाड़ी के नंबर से मलिक का नाम कैसे पता करें
गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी जिसका नाम है next genm parivahan. यह एक सरकारी अप है इसके अंदर आपको अखिल भारतीय RTO में रजिस्टर्ड किसी भी वहां के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है जैसे की किसी भी गाड़ी के
- मालिक का नाम (owner name)
- पंजीकरण की तारीख(registration date)
- पंजीकरण प्राधिकारी(registering authority)
- आकृति बनाओ(make model)
- ईंधन प्रकार(fuel type)
- वाहन आयु(vechile age)
- वाहन वर्ग(vechile class)
- बीमा वैधता(insurance validity)
- फिटनेस वैधता(fitness validity)
Mpariwahan App से गाड़ी की संपूर्ण जानकारी कैसे पता करें
तो दोस्तों अगर हम सबसे पहले तरीके की बात करते हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट की मदद से गाड़ी के नंबर से गाड़ी की मलिक का पता लगा सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है
- तो दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store से Mpariwahan App को इंस्टॉल कर लेना है
- अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिस पर आपको आरसी डैशबोर्ड का ऑप्शन मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करना है
- आरसी डैशबोर्ड पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गाड़ी सर्च नंबर का ऑप्शन आ जाएगा,(आपको जिस भी गाड़ी का नाम पता करना चाहते हैं उसे गाड़ी का नंबर डालकर सर्च करना है)
- अब आपके सामने उसे गाड़ी से संबंधित सभी जानकारियां आ जाएगी जैसे गाड़ी के मालिक का नाम, गाड़ी का नाम प्रदूषण, इंश्योरेंस आदि सभी जानकारी आ जाएगी
M Pariwahan Official website से किसी भी गाड़ी की संपूर्ण जानकारी कैसे पता करें
तो दोस्तों अगर हम बात करने वाले है, दूसरे तरीके के बारे,तो दूसरा तरीका है, आप Pariwah Official website की मदद से गाड़ी के नंबर से गाड़ी की मलिक का पता लगा सकते हैं जिसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है
- सबसे पहले आपको pariwan की Official website ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है
- इसकी ऑफिशल वेबसाइट आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिस पर आपको Rc Status का ऑप्शन दिखेगा आपको उसे पर क्लिक करना है
- उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Enter Vehicle number का ऑप्शन आएगा वहां पर आपको अपनी गाड़ी के नंबर लिखते हैं और फिर कैप्चा कोड डालना है
- कैप्चा कोड डालने के बाद आपको नीचे Vahan Search का ऑप्शन दिखेगा आपको उसे पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने उसे गाड़ी से संबंधित सभी जानकारियां आ जाएगी जैसे गाड़ी के मालिक का नाम, गाड़ी का नाम प्रदूषण, इंश्योरेंस आदि सभी जानकारी आ जाएगी
m pariwahan अप एक गवर्नमेंट द्वारा रजिस्टर्ड सुरक्षित ऐप है जहां पर आप किसी भी वाहन से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरीके से मोबाइल पर आधारित है इसलिए इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है इसके साथ ही यहां पर आपको रजिस्टर्ड सभी वाहन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है इस ऐप की सहायता से आप दुर्घटनाग्रस्त किया चोरी हुए वहां का आसानी से पता लगा सकते हैं इसके साथ-साथ यहां पर अपने आप अपने वहां का रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं