कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, निवेशकों हुए मालामाल

दोस्तों आज की पोस्ट में हम निवेशकों के लिए एक ऐसी कंपनी लेकर आए हैं जो लगातार अपने निवेशकों को मालामाल किए जा रही है। इस कंपनी के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। जिससे निवेशकों को काफी बेहतरीन रिटर्न प्राप्त हुआ है।

इस शेयर में 5 दिन में ही 73% प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है यानी कि किसी व्यक्ति ने अगर ₹10000 निवेश किए तो उस 10000 के 7लाख30000 रुपए 5 दिन के अंदर बन गए हैं।

कंपनी और तेजी का प्रतिशत।

हम बात कर रहे हैं मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी के शेयर के बारे में, इस मिर्जा इंटरनेशनल के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।आज शुक्रवार को भी बाजार खुलने के साथ बाद में इस शेयर में 10% की तेजी देखने को मिली है। आज के दिन मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी के शेयर ₹60.14 पर आ गए हैं।

अगर हम मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी के पिछले कुछ दिनों का रिकॉर्ड देखे तो बुधवार को इस शेयर में 20% की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही अगले दिन गुरुवार को 10% की तेजी तथा आज शुक्रवार को भी इस शेयर में 10% की तेजी आई है। इस तेजी के साथ यह शेयर आज ₹60.14 तक आ पहुंचा। तेजी के बढ़ते हुए लेवल के अनुसार यह शेयर 5 दिन में 73% प्रतिशत ऊपर की ओर चढ़ा है।

शेयर में तेजी का कारण

मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के शेयर में लगातार तेजी का कारण यह है कि इस कंपनी का अभी हाल ही में एक अन्य कंपनी के साथ मर्जस हुआ है। इस मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का मर्जर प्रमोटर्स ग्रुप के मालिकाना हक वाली यूनिट आईएस फैशन कंपनी के साथ हुआ है। इस मिर्जा इंटरनेशनल ने अपने ब्रांडेड कारोबार को रेडटेप में डि-मर्ज कर दिया। इसका एक्स डेट 19 मार्च था। बता दें कि रेडटेप को जल्द ही स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएगा।

आप की जानकारी हे तू बता दें कि मिर्जा इंटरनेशनल फिनिश्ड लेदर चमड़े के जूते और एक्सेसरीज बनाती है। इसके साथ ही तैयार चमड़े का प्रोडक्शन और मार्केटिंग का भी कार्य करती है। 15 अप्रैल को मिर्जा इंटरनेशनल फाइलिंग के अनुसार डिमर्जर से ठीक पहले कंपनी की नेटवर्थ 726.91 करोड रुपए थी।

Leave a Comment