HomeBank Schemeआपके पास भी हैATM card, तो आपको भी मिल सकते हैं 10...

आपके पास भी हैATM card, तो आपको भी मिल सकते हैं 10 लाख रुपए, जाने डिटेल

Published on

Atm card insurance:-ATM Card हमारे दैनिक दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन चुका है, आजकल हमें कोई भी ट्रांजैक्शन करना हो, बैंक से पैसे निकालना हो या जमा करवाने हो ज्यादातर व्यक्ति atm card का इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में जब भी व्यक्ति बैंक के अंदर जब अपना अकाउंट ओपन करवाता है तो इसके साथ ही वह अपनी सुख सुविधाओं के लिए atm card के लिए भी अप्लाई करता है ,एटीएम कार्ड कई प्रकार के होते हैं।

लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं जिस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल आप केवल दैनिक दिनचर्या में सिर्फ लेनदेन के लिए, शॉपिंग के लिए करते हैं, इस एटीएम कार्ड की सहायता से आप 10 lakh रुपए का इंश्योरेंस प्राप्त कर सकते हैं।

अगर कोई व्यक्ति किसी भी बैंक के अंदर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करता है और वह उस एटीएम कार्ड का 45 दिन तक इस्तेमाल करता है तो वह उस एटीएम के साथ मिलने वाले इंश्योरेंस का हकदार हो जाता है। हर प्रकार के एटीएम कार्ड पर अलग-अलग इंश्योरेंस मिलता है। जिसका ज्यादातर व्यक्तियों को अंदाजा भी नहीं होता

भारत में वित्तीय शिक्षा का अभाव होने के कारण बैंक के अंदर बहुत सारी ऐसी स्कीम चलाई जाती है इसके बारे में लोगों को अंदाजा भी नहीं होता इसके साथ बैंक भी इस स्कीम के बारे में लोगों को बताने से करती है इस कारण एटीएम के साथ मिलने वाले इस भरी इंश्योरेंस का फायदा बहुत कम लोग उठा पाते हैं अगर आप भी atm insurance प्राप्त करना चाहते हैं तो हम यहां पर आपको atm insurance से संबंधित संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं कि किस प्रकार से atm insurance के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एटीएम इंश्योरेंस कैसे मिलता है।

ATM insurance कब मिलता है

जब भी कोई ग्राहक किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में एटीएम के लिए अप्लाई करता है और उसे एटीएम का 45 दिन तक इस्तेमाल करता है, तब उस व्यक्ति का बैंक की तरफ से ऑटोमेटिक एक दुर्घटना बीमा बन जाता है। जब उस व्यक्ति की दुर्घटना वंश या किसी अन्य कारण से या असमय मौत हो जाती है तब उसे व्यक्ति के परिवार को उसके एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से बैंक की तरफ से इंश्योरेंस दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति अपने बैंक की शाखा में जाकर या उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस दुर्घटना बीमा atm insurance का लाभ उठा सकता है

ATM से इंश्योरेंस लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

ATM से इंश्योरेंस के क्लेम के लिए देने होते हैं कौन से दस्तावेज: इंश्योरेंस कंपनियों से एक्सीडेंटल हॉस्पिटलाइजेशन या एक्सीडेंटल डेथ कवर की दावा करने के लिए आपको कई दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है।

  • आकस्मिक घातक घटना की संख्या: पहला दस्तावेज होता है घातक घटना की संख्या का प्रमाण, जिसमें घटने की तारीख और समय शामिल होते हैं. यह आपके दावे को समर्थन देता है कि घटना वाकई घातक थी.
  • मेडिकल डॉक्युमेंट्स: यह आपको उनके मेडिकल डॉक्युमेंट्स प्रस्तुत करने होते हैं. यह मेडिकल रिपोर्ट्स, चिकित्सा प्रिस्क्रिप्शन, जांच की रिपोर्ट्स और इलाज की जानकारी शामिल करता है.
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट (यदि लागू हो): यदि घटने का परिणाम व्यक्ति की मृत्यु थी, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट जैसे दस्तावेज दर्ज करने होते हैं, जिसमें मृत्यु के कारण की जानकारी और डेथ सर्टिफिकेट शामिल होता है.
  • पुलिस रिपोर्ट: यदि घटना घातक घटना के तहत आती है, तो पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR और पुलिस रिपोर्ट का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक हो सकता है.
  • ड्राइविंग लाइसेंस: घातक घटना से संबंधित व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस यदि उपलब्ध है, तो यह भी आवश्यक हो सकता है.

ATM से इंश्योरेंस के लिए कैसे करें क्लेम:

अगर किसी व्यक्ति का एटीएम होते हुए अकाउंटहोल्डर की मौत हो जाती है, तो उसके परिजनों को क्लेम प्रक्रिया की शुरुआत करने के कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ता है,ATM से इंश्योरेंस के लिए क्लेम की जो प्रक्रिया दिए गए हैं

  • सबसे पहले, परिजनों को उस बैंक की जानकारी देनी होती है जिस ब्रांच में उस व्यक्ति का बैंक अकाउंट है, जिसकी मौत हो गई है. यह ब्रांच वह स्थान होता है जहां क्लेम प्रक्रिया शुरू होती है.
  • उस ब्रांच में परिजनों को मृत्यु के बाद मुआवजे का एप्लीकेशन देना होता है. यह आवेदन क्लेम प्रक्रिया की शुरुआत होती है.
  • बैंक क्लेम प्रक्रिया को शुरू करने से पहले, वह सुनिश्चित करेगा कि संबंधित व्यक्ति ने अपने एटीएम कार्ड का उपयोग करके 60 दिनों के भीतर वित्तीय लेन-देन किया है या नहीं. इसका मकसद यह होता है कि क्लेम अवाद करने के लिए उपयोगकर्ता ने कभी भी फर्जी लेन-देन नहीं किया हो.
  • इस इंश्योरेंस के तहत, विकलांगता से लेकर मौत होने तक अलग-अलग तरह के मुआवजे की दरें होती हैं. इसलिए आपको बैंक में जाकर यह पता करना होता है कि आपके कार्ड पर कितने का बीमा कवर मिला हुआ है.

कौन से एटीएम कार्ड पर कितना मिलता है ATM INSURANCE

atm card के अलग-अलग प्रकार होते हैं इसलिए हर प्रकार के एटीएम कार्ड पर , तथा हर बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को atm card पर अलग-अलग इंश्योरेंस दिया जाता है जैसे कीग्राहकों को क्लासिक कार्ड (Classic Card) पर 01 लाख रुपये, प्लेटिनम कार्ड (Platinum Card) पर 02 लाख रुपये, सामान्य मास्टर कार्ड (Master Card) पर 50 हजार रुपए का इंश्योरेंस मिलता है।

निष्कर्ष:- आज के आर्टिकल में हमने atm card धारकों के लिए atm कार्ड इंश्योरेंस से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है इस जानकारी के बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम होता है और बैंक भी हमें हमारे इस राइट के बारे में अवगत नहीं करवाती। इसलिए आप सभी से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को हमारा ही है आर्टिकल शेयर कीजिए ताकि वह भी बैंक से मिलने वाले इस atm card insurance का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके

क्या आपको यह जानकारी पहले से पता थी हमें कमेंट जरुर करें

Related Post

Latest articles

Custom Vibhag Recruitment 2023:टैक्स असिस्टेंट व हवलदार के पदो पर बिना परिक्षा के भर्ती का नोटीफिकेशन जारी,अभी करे आवेदन

भारतीय कस्टम विभाग भर्ती 2023(Custom Vibhag Recruitment 2023):नमस्कार दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट पर स्वागत...

Delhi Police Constable Admit Card 2023 Download, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड जारी,जल्द करें डाउनलोड

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2023(Delhi Police Constable Admit Card 2023 Download):नमस्कार दोस्तों आपका...

RRC SR Sports Quota Recruitment 2023: बिना परीक्षा के भर्ती का नोटिफिकेशन जारी,जल्द करें आवेदन

भारतीय रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा 2023(RRC SR Sports Quota Recruitment 2023):31 अक्टूबर 2023 को...

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना 2023: के माध्यम में सरकार दे रही है शहरी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्राप्त करने का मौका,जाने पूरी...

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना (Indira Gandhi Sheri Rojgar Yojana):नमस्कार दोस्तो, आपका हमारे आर्टिकल...

SBI resolver Recruitment 2023:SBI में बिना परीक्षा के सीधी भर्ती, जल्द करें आवेदन(Salary-4500/-)

SBI resolver Recruitment 2023(एसबीआई रिज़ॉल्वर भर्ती 2023):नमस्कार दोस्तों आपका हमारे आर्टिकल में स्वागत है।दोस्तों...

Mukhyamantri Ekal Nari Samman Pension Yojana: महिलाओ को दी जाएंगी, हर महीने 1500 रूपये की पेंशन,जाने पुरी डीटेल

मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना(Mukhyamantri Ekal Nari Samman Pension Yojana): नमस्कार दोस्तो,आपका हमारे आर्टिकल...

Google का बड़ा ऐलान, दिवाली से पहले दिया यूजर को बड़ा तोहफा, मात्र 111 रुपए में मिलेंगे 15000

गूगल ने हाल ही में अपने सबसे बड़े इवेंट गूगल पर इंडिया(google for india)...