Adani enterprise share holders ke liye khush khabri

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आई हूं। जिस भी शेयर होल्डर के पास अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर है। यह खुशखबरी उनके लिए बहुत ही ज्यादा काम की होने वाली है। अदानी एंटरप्राइज शेरहोल्डर को मैं बता देती हूं। कि इस कंपनी में अब मुनाफा नजर आते हुए दिखाई दे रहा है।

पिछले 1 साल की बात की जाए तो इस अडानी इंटरप्राइजेज की शेयर की प्राइस लगातार गिरती हुई नजर दिखाई दी है। पिछले 1 साल में कम से कम इस अडानी इंटरप्राइजेज में 55.21% की गिरावट देखने को मिली है।

अगर हम इसके पिछले 6 महीनों की बात करें तो इसके अंदर 50.42% तक की गिरावट देखने को मिली है जो कि पिछले 1 साल से 5% कम है।

अब हम अगर पिछले 1 महीने की बात करें तो पिछले 1 महीने में इस अडानी इंटरप्राइजेज शेयर में सीधे ही 26% की बढ़ोतरी दिखाई दी है। जोकि शेयर होल्डर के लिए काफी ज्यादा मुनाफा देने वाला साबित हुआ है।

जिस भी शेयर होल्डर ने 1 साल पहले इन शेर को खरीदा है और इन्हें अभी तक होल्ड कर रखा है उन्हें सीधा ही सीधा 26% का मुनाफा हुआ है। इतना मुनाफा तो 1 साल में बैंक भी नहीं देती है।

पिछले 5 दिनों की बात की जाए तो इसे अडानी इंटरप्राइजेज फिर से 4% की गिरावट दिखाई दी है जोकि अभी के समय घाटे जैसा दिखाई दे रहा है। इसका कारण साल के अंत में किताबों की ऑडिटिंग होना हो सकता है।

परंतु अगर कल की बात की जाए तो इस अडानी इंटरप्राइजेज में फिर से बढ़ोतरी का लेवल दिखाई दिया है।कल की तारीख में इस शेयर की प्राइस 1720 दिखाई दे रहा था। इसके साथ ही इसके मार्केट बंद होने के समय इसकी लास्ट प्राइस 1750 रुपए दिखाई दे रही थी। कल की तारीख में इस की बढ़ोतरी लेवल 7.50% का दिखाई दे रहा था। जो कि अडानी एंटरप्राइजेज शेयर होल्डर के लिए खुशखबरी जैसा ही है।

अडानी इंटरप्राइजेज के इस गिरावट और बढ़ोतरी के लेवल को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अभी के समय 1 महीने तक गिरावट देखने को मिल सकती है। परंतु 2 से 3 महीने के बाद इसके अंदर सीधे ही एक उछाल दिखाई देगा। जो कि शेयर होल्डर के लिए काफी ज्यादा मुनाफा देने वाला होगा।

यह जानकारी आपको सिर्फ एक अनुमान के आधार पर दी गई है। इसका वास्तविक से कोई लेन-देन नहीं है। दो-तीन महीने के बाद का सिर्फ एक अनुमान के आधार पर बताया गया है यह हकीकत होगा या नहीं। हम इस बात की गारंटी आपको नहीं दे सकते। अगर आप इस शेयर को खरीदने के इच्छुक है तो एक बार अपने किसी दलाल से पूछ कर इस शेयर को खरीद सकते हैं।

Leave a Comment