HomeShare market₹1 का शेयर पहुंचा ₹560 के पार, जाने कंपनी का नाम

₹1 का शेयर पहुंचा ₹560 के पार, जाने कंपनी का नाम

Published on

नमस्कार नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके लिए बहुत ही शानदार कंपनी का नाम लेकर आए हैं। जिसने अपने निवेशकों को काफी ज्यादा बेहतरीन रिटर्न प्रदान किया है। अगर इसके रिकॉर्ड की बात की जाए तो इस कंपनी ने लगभग 11 साल में अपने निवेशकों को 55900% का रिटर्न दिया है।

इस इस कंपनी के शेयर एक रुपए से बढ़कर ₹560 पर आ गए हैं इसने निवेशकों को ₹10000 के निवेश पर 56 लाख रुपए का रिटर्न दिया है। स्माल कैंप कंपनी ने अपने निवेशकों को 11 साल में दिल खोल के रिटर्न दिया है। जो कि किसी बंपर ऑफर से कम नहीं है।

कंपनी का नाम

इस कंपनी का नामा हिंदुस्तान फूड्स कंपनी। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 11 साल में लगभग 56000% तक का रिटर्न दिया है। अगर हम इसके पिछले 1 साल की शेयर प्राइस की बात करें तो इस कंपनी के शेयर का सबसे हाई लेवल 749.15₹ का है और इस कंपनी का सबसे निचला लेवल 328.73 ₹ का है।

कंपनी का कारोबार

अगर हम इस कंपनी के कारोबार की बात करें तो हिंदुस्तान फूड्स डायवर्सिफाइड FMCG कंपनी है। कंपनी फूड एंड बेवरेजेस, होम केयर, फैब्रिक केयर, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, हेल्थ केयर एंड वैलनेस, लेदर एंड स्पोर्ट्स फुटवियर और पेस्ट कंट्रोल केटेगरी में है।

कंपनी के शेयर प्राइस और हिस्सेदारी

अगर हम हिंदुस्तान फूड्स शेयर के बारे में बात करें तो बीएससी में यह स्टॉक अगस्त 2022 में ₹1 के थे। 6 अप्रैल 2023 बीएसई में यह शेयर 565.65 ₹ में है। हिंदुस्तान फूड्स कंपनी के शेयर अप्रैल 2017 को बीएससी में 32.42 ₹ पर थे।

कंपनी की हिस्सेदारी की बात करें तो कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 64.85% है। और पब्लिक शेरहोल्डर की हिस्सेदारी 35.15% की है।

इसके साथ ही हम कंपनी की सेल्स की बात करें तो हिंदुस्तान फूड्स कंपनी में 10 सालों के अंदर तेजी देखने को मिली है। FY12 में कंपनी की सेल लगभग 6 करोड रुपए की थी। जो FY22 मैं बढ़कर 2000 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है।

कंपनी में निवेश

जिस भी व्यक्ति ने इस कंपनी में अगस्त 2022 को ₹10000 निवेश किए हैं तो उस निवेशक ने 56.53 रुपए कमाए हैं। हिंदुस्तान फूड्स कंपनी ने अपने निवेशकों को लगभग 10 सालों में 35000% तक का रिटर्न दिया है। महज लगभग 6 साल पहले अगर किसी व्यक्ति ने ₹100000 निवेश किए हैं तो उस व्यक्ति ने आज की तारीख में 17.43 रुपए कमाए हैं।

दोस्तों एक्सपर्ट की राय के मुताबिक इस कंपनी में निवेश करना आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है। परंतु फिर भी आप चाहे तो अपने किसी शेयर मार्केट की जानकारी वाले एक्सपर्ट से एक बार फिर भी सलाह ले सकते हैं। यह सारी जानकारी हमने एक आंकड़े के आधार पर बताई है जो कि बिल्कुल सत्य है। परंतु निवेश करने से पहले आप अपने किसी सलाहकार से परामर्श जरूर लेवे।

Related Post

Latest articles

इस कंपनी ने दिया 800% से अधिक का रिटर्न से निवेशक मालामाल

नमस्कार दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं और कंपनी में निवेश...

एयरपोर्ट से मिला बड़ा ऑर्डर कंपनी के शयरों में तूफानी तेजी।

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है दोस्तों आज के आर्टिकल...

1 साल से ठंडा पड़ा यह शेयर, जाएगा 700 के पार एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। यदिआप शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद...

Apple VR Vision pro क्या है, इसके फीचर्स, संपूर्ण जानकारी।

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है आज की पोस्ट में...

HDFC Home Loan – full information

नमस्कार दोस्तों, मेरी वेबसाइट में आपका स्वागत है, आज इस पोस्ट के माध्यम से...

Angel One App के द्वारा ट्रेडिंग कैसे करें।

नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे वेबसाइट पर स्वागत है दोस्तों आज के पोस्ट...

Phone pay से 500000 तक का लोन कैसे लेवे।

Phone pay se loan kaise le नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज...